.

.
.

आजमगढ: काशी गोमती बैंक के वरिष्ठ और सहायक प्रबंधक गिरफ्तार


फर्जी कागजात से व्यक्ति के खाते पर लोन स्वीकृत करने का मामला

आजमगढ़: रौनापार पुलिस ने फर्जीवाड़े मामले में वांछित काशी गोमती बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक व सहायक प्रबंधक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। इनके ऊपर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से आवेदक के खाते पर लोन स्वीकृत करने का आरोप है। पीड़ित की याचिका पर कोर्ट के आदेश पर इनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
रामनवल पुत्र खदेरु उर्फ खेदू ग्राम मौजा देवारा गरीब दूबे थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के न्यायालय के आदेशानुसार थाना में धोखाधड़ी और जालसाली सहित विभिन्न धाराओं में काशी गोतमी संयुक्त ग्रामीण बैंक रौनापार प्रबन्धक, फिल्ड अफसर और एक अज्ञात सहित पांच लोगों के खिलाफ 7 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के क्रम में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक रौनापार के सहायक प्रबन्धक जय प्रकाश सिंह पुत्र बृजराज सिंह निवासी ग्राम करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, वरिष्ठ प्रबन्धक श्याम नरायन राम पुत्र स्व0 बद्दरीराम निवासी ग्राम कोल पाण्डेय रामयन मार्केट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मूल पता ग्राम भौर्रा मकबूलपूर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया। मुखबिर की सूचना पर 1 नवम्बर की दोपहर करीब 11.40 बजे पुलिस ने जय प्रकाश सिंह पुत्र बृजराज सिंह, श्याम नरायन राम पुत्र स्व0 बद्दरीराम गिरफ्तार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment