.

.

.

.
.

आजमगढ़: विवाद टला, गुरु नानक देव का मनाया गया प्रकाशोत्व



बिट्ठलघाट गुरुद्वारे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने का मामला

प्रशासन से नाराज सिख संगतों ने काली पट्टी बांध किया विरोध

आजमगढ़: बिट्ठलघाट स्थित गुरुद्वारे की जमीन से अवैध हटाने को लेकर जिला प्रशासन व सिख संगतों के बीच तनातनी सोमवार को एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता के आश्वासन के बाद एक सप्ताह के लिए टल गई। सिख संगतों ने गुरु नानक देव का 554वां प्रकाशोत्व मनाया। जिसमें एसडीएम व सीओ सिटी भी शामिल हुए। सिख संगतों को आरोप था कि जिला प्रशासन की राजस्व विभाग की टीम भू-माफिया के कब्जे से गुरुद्वारा परिसर की जमीन से अवैध कब्जा और निर्माण हटवा पाने में नाकाम है। इसलिए गुरु नानक देव का प्रकाशोत्व नहीं मनाएंगे। सुबह लगभग 11 बजे सिख संगतों ने गुरुद्वारा को काले रंग की प्लास्टिक से ढक दिया और उनके समाज की महिलाएं वहीं धरने पर बैठ गईं। प्रशासन के संज्ञान न लेने पर हाथ पर काली पट्टी बांध कर गुरुद्वारे से कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च किया और धरने पर बैठक गए। जानकारी होते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम सदर, सीओ सिटी और शहर कोतवाल फोर्स के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए। समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सिख संगतें मानने काे तैयार नहीं थीं। उसके बाद सभी अधिकारी फोर्स के साथ बिट्ठलघाट गए और विपक्षी से बात की। एक सप्ताह के अंदर अवैध कब्जा हटाने के आश्वासन के बाद सिख संगतों ने मिठाई बांटी और गुरु नानक देव का प्रकाशोत्व मनाया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment