शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महिला समूहों के हस्त निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री है उद्देश्य - डॉ0 अंगिरा भारद्वाज
आजमगढ़ 03 नवम्बर-- जिला आकांक्षा समिति व जिला साहित्य व संस्कृति परिषद द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन को बढ़ाने तथा साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उनके योगदान के लिए हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आयोजित 03 दिवसीय (दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2023 तक) दीपावली मेले का उद्घाटन हाई स्कूल में जनपद में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कुमारी मुस्कान भारती पुत्री विनोद कुमार, कोयलसा, आजमगढ़ एवं इण्टरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कुमारी रोशनी पाल पुत्री ओमप्रकाश पाल, मिल्कीपुर, आजमगढ़ द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उक्त दोनो मेधावी छात्राओं के साथ अध्यक्ष, जिला आकांक्षा समिति आजमगढ़ डॉ0 अंगिरा भारद्वाज द्वारा दीपावली मेले में लगाये गये फूड, ओडीओपी के अन्तर्गत साड़ी/ब्लैक पाटरी, हैण्डक्राफ्ट, स्वनिधि कैम्प, मेंहदी स्टाल, स्वास्थ्य शिविर सहित प्रत्येक स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला आकांक्षा समिति आजमगढ़ ने कहा कि उक्त मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के साड़ी उत्पाद, ब्लैक पाटरी, अचार, पापड़ एवं खाने एवं उपयोग करने से सम्बन्धित स्टाल लगवाये गये हैं। उन्होने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य एवं आकर्षण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महिला समूहों के हस्त निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री, फ्री हेल्थ चेकअप व्यवस्था, मिक्की माउस व जंपिंग झूला व रिंग गेम, एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत ब्लैक पाटरी व मुबारकपुर की साडियां, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन के साथ साहित्य एवं संस्कृति के उत्थान व सम्वर्धन हेतु जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित करना एवं स्वनिधि व स्वनिधि से समृद्धि कैम्प के बारे में जागरूक करना है। डॉ0 अंगिरा भारद्वाज ने जनपद वासियों से अपील किया कि इस दीपावली मेले में आकर इसका लाभ उठायें। यह मेला दिनांक 03 नवम्बर से 05 नवम्बर 2023 तक प्रातः 11ः00 बजे से सायं 8ः00 बजे तक लगा रहेगा। इसी के साथ ही डॉ0 अंगिरा भारद्वाज, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एवं अन्य अधिकारियों ने भी स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उनके उत्पादों की खरीददारी कर डिजिटली पेमेन्ट किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, सीओ सीटी श्री गौरव शर्मा, पीओ डूडा श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, जीजीआईसी आजमगढ़, प्रतिभा निकेतन आजमगढ़ एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment