.

.
.

आजमगढ़ पहुंचे उप्र बार एसोसिएशन के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह


अधिवक्ताओं के प्रति सरकार की कार्यशैली पर डाला प्रकाश

हर अधिवक्ता के लिए बेहतर तरीके से बनाया जायेगा चैम्बर-प्रशान्त सिंह

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल का शुक्रवार को दीवानी न्यायालय अभिभावक सभागार में स्वागत किया गया आजमगढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर सिंह तथा उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव द्वारा प्रशांत सिंह का माल्यार्पण का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रशांत सिंह द्वारा बताया गया कि अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रयास स्वरूप 160 करोड रू मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को सहयोग राशि दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता कल्याण फंड में पिछली सरकार में 200 करोड़ का बजट था जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा 300 करोड जोड़कर कुल बजट 500 करोड़ किया गया। अधिवक्ताओं की आयु सीमा को 60 साल से बढाकर 70 साल करवाया गया, आज़ादी के 75 साल बाद भी अधिवक्ता टिन, खपरा, छपरा, मँडई में रह रहे है हमने संकल्प लिया है उत्तर प्रदेश के हर अधिवक्ता का चैंबर अब टिन मुक्त खपड़ा मुक्त छपरा मुक्त मँडई मुक्त होगा। संगठन द्वारा हापुड़ की घटना में 56 कांस्टेबल लाइन हाजिर व एएसपी व सीओ को सस्पेंड करवाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुनील सिंह, अंकुर राय, मनीष राय, मुजीबुर रहमान आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment