भाजपा नेता ने स्कूली बच्चों को किया सम्मानित,आगे बढ़ने की नसीहत दी
आजमगढ़ : 2024 के चुनाव में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी। पांच राज्यों में भी भाजपा जबरदस्त प्रदर्शन करने जा रही है। कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह सगड़ी तहसील में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू थे। कहा कि जिन पांच प्रदेशों में चुनाव हो रहा है, वहां भाजपा पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि तुलसीदास की चौपाई का जो अर्थ स्वामी प्रसाद मौर्य लगाते हैं, वह सर्वथा अनुचित है। कमजोर, ढोल, गवार, पशु और नारी की ताड़ना का मतलब उनपर निगरानी और सावधानी रखना है ना कि प्रताड़ित करना है। खैर ऐसे असंतुलित दिमाग वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बात छोड़िए। महिला खिलाड़ियों द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। वहीं अतरौलिया क्षेत्र के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित बच्चों के संग संवाद कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को प्रगति का टिप्स दिया। कहा कि बच्चों का जीवन कुम्हार के बनाएं हुए घड़े के समान होता है शिक्षक इसको मूर्त रूप देता है। विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुड्डू व डायरेक्टर हर्षित सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जितेंद्र सिंह गुड्डू, हर्षित सिंह, वीर प्रताप सिंह वीरू, संजय सिंह, जयप्रकाश पांडेय, संतोष यादव, चंद्रजीत तिवारी आदि रहे। साथ ही जीयनपुर स्थित शिव बालिका इंटर कालेज में मेधावी छात्रों को सम्मानित और अतिथि गृह का उद्घाटन करने के बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी का जीवन व्यक्ति और राष्ट्र के भविष्य की तैयारी का बड़ा अवसर होता है। केवल बड़े स्कूलों में नाम लिखाने से कोई छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता। अभिभावकों को निरंतर बच्चों की निगरानी करनी होगी। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, राजेंद्र यादव, विजय यादव, शशि कुमार सिंह, विजय शंकर, मनीष कुमार मिश्रा आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment