फूलपुर में हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, दबिश जारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात हिस्ट्रीशीटर बेलाल कुरैशी की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। हालांकि मृतक की मां की तहरीर पर सदरपुर बरौली ग्राम निवासी दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है लेकिन पुलिस की पकड़ से दोनों अभी कोसों दूर हैं। नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है। गौरतलब है कि सदरपुर बरौली ग्राम निवासी बेलाल कुरैशी सोमवार की शाम किसी व्यक्ति से फोन पर बात करने के उपरांत घर से दुर्वासा बाजार जाने की बात कहकर निकला था। देर शाम वह घर लौट रहा था तभी उसके गांव में स्थित एक नलकूप के समीप हमलावरों द्वारा गोली मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतक के परिवार वालों से आवश्यक पूछताछ की। इस मामले में मृतक की मां शबनम की तहरीर पर गांव के ही कासिम व फहीम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक ने हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी है। इस संबंध में फूलपुर कोतवाली प्रभारी निहार नंदन सिंह का कहना है कि मृतक पक्ष की ओर से नामजद किए गए लोगों की तलाश में हर संभावित स्थानों पर पुलिस की दबिश जारी है। घटना से पूर्व मृतक के साथ रहे लोगों पर भी पुलिस नजर रखे हुए है। इस मामले में कई लोग पूछताछ के लिए उठाए गए हैं। गांव और क्षेत्र के तमाम लोग इस घटना के बाद भूमिगत हो गए हैं उन पर भी निगाह रखी जा रही है। शीघ्र ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment