शहर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा में हुई थी सूरज की हत्या,दो मुख्य आरोपी मुठभेड़ में पकड़े गए थे
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या में आरोपित युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में आरोपित दो अन्य अभियुक्तों को पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। है। मृतक के पिता की तहरीर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। दिनेश कुमार पुत्र स्व0 श्यामधारी निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि उसका लड़का सूरज कुमार उम्र 24 वर्ष 11 नवम्बर को 7.30 बजे बलरामपुर शराब ठेके के पास अपने दोस्त आमीर पुत्र कासिम ग्राम मनचोभा व एक अन्य व्यक्ति के साथ मौजूद था। पिता दिनेश कुमार जब घर चलने के लिए बोले तो सूरज कुमार बताया कि मैं आमीर के साथ घर आ जाऊंगा। कुछ देर बाद दिनेश के फोन करने पर सूरज कुमार ने अपने पिता को बताया कि मुझे आमीर व उनके दोस्त किशुनदासपुर ले जा रहे है और फोन कट गया। 13 नवम्बर को तमसा नदी ग्राम ककरहटा में शव मिलने पर दिनेश कुमार द्वारा अपने बेटे सूरज के नाम पर शिनाख्त के उपरान्त पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है। जिसके क्रम में 18 नवम्बर को को 2 मो0 आमिर पुत्र कासिम उर्फ चुन्ने खाँ, अंकुश यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी मनचोभा को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में दिनांक- 19.11.2023 को उ0नि0 संजय तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये शेख कासिम पुत्र चुन्ने उर्फ तौहिद , नुराना बानो पत्नी शेख कासिम उर्फ चुन्ने,अनम बानो पुत्री शेख कासिम समस्त निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ को ग्राम मनचोभा से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 01 मोबाईल बरामद हुआ। वहीं तंजीम पुत्र मोहम्मद सुफियान, रजिया पत्नी मो. तंजीम समस्त निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को ग्राम छिछोरी थाना बिलरियागंज से समय करीब 15.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना के दौरान अभियुक्त आमिर द्वारा पहने कपड़ों को बरामद किया गया। पूछताछ में बताया की सूरज की हत्या करने के बाद आमिर अपने दोस्त अंकुश के साथ खून से लत फत बुलेट से हमारे घर आया था तथा अपना खून लगा कपड़ा दिया जिसको हमने धुल कर रख दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment