.

.
.

आजमगढ़: पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी स्व० राजेंद्र मिश्र को श्रद्धांजलि



भाजपा के कद्दावर नेता थे स्व० राजेंद्र मिश्र - श्रीकृष्ण पाल,जिला अध्यक्ष

स्व० मिश्र के पुत्र अखिलेश मिश्र गुड्डू ने रक्तदान शिविर समेत विभिन्न सेवा कार्यों को संपन्न कराया

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने विगत वर्षों की भांति सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने पूज्य पिता को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने अपने मुन्डा स्थित आवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिला महिला चिकित्सालय और सदर अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण किया, एकलव्य वनवासी कल्याण आश्रम में पढ़ने वाले छात्रों को उनके जरुरत का सामान वितरित किया। जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण कर भोजन कराया।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, विनोद राय, प्रेम प्रकाश राय, मंजू सरोज, समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने अपने लोकप्रिय नेता पूर्व जिला महामंत्री भाजपा स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल ने कहा की स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा भाजपा के कद्दावर नेता थे। आततायियों ने 19 वर्ष पूर्व भाजपा के जिला महामंत्री राजेंद्र मिश्रा की निर्मम हत्या कर दी थी। राजेन्द्र मिश्रा मेरे साथ जिला महामंत्री के रूप में बड़ी ही कर्मठता और कार्यकुशलता से विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन को सुदृढ़ करने का काम कर रहे थे। उनकी कमी सदैव खलती रहेगी। स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा के सुपुत्र अखिलेश मिश्रा गुड्डू अपने पिता के अधूरे कार्यों के पूरा कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा के सुपुत्र अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी ने आजमगढ़ में भाजपा को मजबूत करने और आजमगढ़ के जन जन की सेवा करने का जो बीड़ा उठाया था उसे मैं हर संभव कार्य कर पूरा करने का प्रयास करूंगा। आजमगढ़ के जन जन की सेवा करना और आजमगढ़ में कमल खिलाना ही मेरा लक्ष्य है।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू,योगेन्द्र यादव, अभिषेक गुप्ता गोलू, आशुतोष पाठक, सुरेन्द्र सिंह शैलेंद्र अग्रवाल, बाबूराम चौहान, आशीष गुप्ता, मुन्शी निषाद, संतोष सिंह जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान महादान किया।
इस अवसर पर डा श्याम नारायण सिंह, सचिदानंद सिंह, डा अखिलेश चन्द्रा, जय राम उपाध्याय माहेश्वरी कांत पाण्डेय, राम कृपाल उपाध्याय, हरिवंश मिश्रा पवन सिंह मुन्ना, पंकज कौशिक , विनय गुप्ता, नीरज तिवारी धर्मेंद्र सिंह, विवेक निषाद अवनीश चतुर्वेदी, मृगांक शेखर सिन्हा,अंकित शुक्ला, प्रदीप पांडेय, धर्मवीर चौहान नीरज सिंह, राजन उपाध्याय,समेत हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment