आजमगढ़ से अशोक यादव, आईपी सिंह, डॉ अभिषेक राय और चंचल यादव लिस्ट में
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से टीवी चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए पार्टी द्वारा कुल 64 मीडिया पैनेलिस्ट (पार्टी प्रवक्ताओं) की नयी सूची दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को जारी की गयी। आजमगढ़ से अशोक यादव, आईपी सिंह, डॉ अभिषेक राय और चंचल यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। अशोक यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा पार्टी की नीति और विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम टीवी चैनल के माध्यम से करूँगा ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो सके।
Blogger Comment
Facebook Comment