.

.
.

आजमगढ: जजी मैदान की प्रदर्शनी में बंजी जंपिंग में युवक हुआ बेहोश,मची हलचल



वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, पुलिस ने भी की पड़ताल

आजमगढ़ : शहर के जजी मैदान में लगी प्रदर्शनी में मंगलवार को बंजी जंपिंग झूला पर अचानक 21 वर्षीय युवक बेहोश हो गया। इससे प्रदर्शनी में अफरा-तफरी मच गई। झूला पर युवक के बेहोश होने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया।
बिलरियागंज कस्बा निवासी एक युवक अपने दोस्तों के साथ जजी मैदान में प्रदर्शनी देखने गया था। युवक बंजी जंपिंग झूला झूलने चला गया। झूले में एक बार काफी तेजी से जंप करते हुए वह ऊपर गया और पलट कर नीचे आया और हवा में ही बेहोश हाे गया। माजरा समझते लोगों को देर न लगी। हो हल्ला के बीच संचालक ने झूले को रोका। उसके बाद बेहोश युवक का उतार कर प्रदर्शनी में ही उसका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ देर बाद ही होश में आते ही वह अपने दोस्तों के साथ घर निकल गया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों ने झूला पर युवक का बेहोश होने का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसमें वह झूले पर बेहोशी की हालत में भी ऊपर-नीचे आते-जाते दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही अफवाहों को पंख लग गए ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment