.

.

.

.
.

आजमगढ़: म० सु० राज्य विश्वविद्यालय में विधि-विधान पूर्वक हुआ गृह प्रवेश


कुलपति ने हवन पूजन के बाद प्रशासनिक भवन में कार्य शुरू कराया

जल्द ही विश्वविद्यालय अपने प्रांगण में पूरी तरह गतिमान हो जाएगा - प्रो० पी के शर्मा

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण व बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में शामिल महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को हवन पूजन के काम की शुरुआत कर दी गई है। गृह प्रवेश हो गया। लगभग 51 एकड़ क्षेत्र में बन रहे विश्वविद्यालय परिसर में पांच विंग बनकर तैयार हो गया है। अभी कैंपस में रास्ता अवरुद्ध है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव विश्ववेश्वर प्रसाद ने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन होगा। क्योंकि दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को संभावित है। आने वाले कल में विश्वविद्यालय वहीं से संचालित किया जाएगा यानी विश्वविद्यालय को अपना घर मिल गया है। विश्वविद्यालय में कर्मचारी आवास, कुलपति आवास के साथ एक बड़ा हाल एवं कक्षाओं के संचालन के लिए कई लेक्चर थिएटर बन चुके हैं। स्नातक एवं परास्नातक के छात्रों का प्रवेश भी हो चुका है। जल्द ही वहां कक्षाएं संचालित होगी। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय अपने प्रांगण में पूरी तरह गतिमान हो जाएगा। मुख्य सड़क आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग से फोरलेन सड़क से जोड़ दिया जाएगा। जहां तक विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर सड़कों के निर्माण की बात है पीडब्ल्यूडी विभाग ने आश्वस्त किया है कि 15 दिन में सड़कों का निर्माण हो जाएगा। कार्य पूरी गति से प्रगति पर है। उम्मीद है जल्द ही मानक के अनुसार अपने कार्य पूर्ण कर लगभग 15 दिन में हैंडओवर कर देगा। आजमगढ़ व जिले को मिली यह सौगात मूर्त रूप ले चुकी है। जल्द ही इसे पूर्णता प्राप्त कर लेगी । गृह प्रवेश की शुरुआत कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने कराई। विश्वविद्यालय के कुल सचिव, सहायक कुल सचिव, डीएवी के प्राचार्य डा प्रेमचंद्र यादव, प्रो. मदन मोहन उपाध्याय, डा. प्रवेश कुमार सिंह, डा. अजीत प्रताप सिंह, डा. जेपी यादव, डा. वीरेंद्र दुबे, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, भूपेंद्र पांडेय एवं अन्य सहकर्मी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment