देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर के पास हुई घटना, दवा लेने निकले थे
आजमगढ़: घर से स्कूटी से दवा लेने के लिए निकले व्यक्ति की बस की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर के पास हुई। संतोष राय उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र राय ग्राम कटघर गोमाडीह थाना गंभीरपुर का निवासी थे। वे स्कूटी से दवा लेने के लिए लालगंज जा रहे थे। वह जैसे ही ममसीरपुर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बस से टक्कर लग गयी। टक्कर लगने के बाद संतोष राय नीचे गिर गये। बस संतोष को कुचलती हुई निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची देवगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment