मिशन शक्ति के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी ने की नई पहल
पूरे नवरात्र अस्पताल से विदा होने वाली प्रसूताओं व नवजातों का होगा सम्मान-डा0 विनय कुमार सिंह आजमगढ़: जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ में कन्या जन्म उत्सव मनाया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति से प्रेरित होकर जिला महिला चिकित्सालय में नवरात्रि के प्रथम दिन चिकित्सालय से पूर्ण स्वस्थ होकर विदाई ले रहे जच्चा और बच्चा दोनों को सम्मानित किया गया। सम्मान में कन्याओं, नवजात शिशुओं का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डा० इन्द्र नरायण तिवारी ने इस अभिनव प्रयोग के लिये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 विनय कुमार सिंह सहित पूरे चिकित्सालय परिवार का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उपस्थित माताओं एवं तीमारदारों से अपील की कि बदलते हुए समय में हम कन्याओं को उतना ही महत्व दें जितना ही हम लड़को को देते हैं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रवि मधवार के पदोन्नति, प्रशासनिक अधिकारी होने पर बधाई देते हुए माल्यार्पण कर उनका विशेष रूप से सम्मान किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 विनय कुमार सिंह द्वारा यह बताया गया कि यह कार्यक्रम पूरे नवरात्रि के नौ दिन तक चिकित्सालय से विदाई लेने वाले प्रसूताओं एवं शिशुओं का सम्मान प्रति दिवस में होगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सालय परिवार के कर्मचारी / अधिकारी, उपस्थित जनसमूह, मीडियाकर्मी का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment