सभी 88 शाखाओं के बंद रहने से जिले में लगभग 60 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ
आजमगढ़: बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारी और अधिकारी ज्वाइंट फोरम आफ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को हड़ताल पर रहे। बैंक की सभी यूनियनों अरबिया, बीएमएस, एआइबीइए, एआइबीओए, इंटक के हड़ताल में शामिल रहने के कारण जिले की सभी 88 शाखाओं में ताले लटके रहे और लगभग 60 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ। कर्मियों ने शाखाओं को बंद कर सिधारी स्थित बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना दिया । यूनाइटेड फोरम के डिप्टी चेयरमैन सुभाष चंद्र तिवारी ‘कुंदन’ ने कहा कि बैंक प्रबंधन भारत सरकार के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए विभिन्न कैडर में रिक्त सैकड़ों पदों पर भर्ती नहीं कर रहा है। बैंक के 268 शाखाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है, जिसे लेकर कार्मिकों में भारी असंतोष है। यदि संगठन की मांगें पूरी नहीं हुईं तो अनिश्चित कालीन हड़ताल होगी और बड़ौदा गुजरात व राजस्थान बैंक में भी आंदोलन होगा। इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष एलके सिंह ने अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का विरोध किया। प्रायोजक बैंक के अनुरूप समस्त सुविधाएं लागू करने, मित्रा कमेटी के अनुसार रिक्त पदों पर प्रोन्नति, सीधी भर्ती करने व प्रायोजक बैंक के अधिकारियों को वापस करने की मांग की। संचालन निशांत सिंह ने किया। इस मौके पर द्वारिका राय, रामेश्वर सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, आरडी सिंह, आलोक सिंह, सुनील प्रताप, संदीप मौर्या,आशुतोष सिंह, पीयूष ठाकुर, शुभम सिंह, प्रतीक कुमार आदि बैंककर्मी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment