राष्ट्रीय महासचिव ने घोसी में पार्टी जनों व मतदाताओं के पुलिस उत्पीड़न की शिकायत की
आजमगढ़: जिले से सटे मऊ जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सोमवार को अपने पार्टी के विधायकों, नेताओं के साथ आजमगढ़ के आईजी कार्यालय पहुंचकर आईजी रेंज अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाया और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि मऊ के घोसी और कोपागंज थान क्षेत्र में एसओ से लेकर सीओ तक लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसके अलावा 40 मंत्रियों का जत्था भी चुनाव प्रभावित कर रहा है। आजमगढ़ से लेकर मऊ तक होटलों में मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री डटे हुए हैं। लोगों को बुलाकर पैसा दिया जा रहा है। इसके अलावा धमकी भी दी जा रही है। अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है कि वह वोट ना डाल सकें। समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। हम चुनाव आयोग से भी शिकायत करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment