घर से कोचिंग के लिए निकली थी,पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
आजमगढ़: जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली के पास अधिवक्ता की बेटी का शव तमसा नदी में उतराया हुआ मिला। सोमवार को वह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। जब वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस तीन छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोहनाठ गांव निवासी महेंद्र पांडेय स्थानीय तहसील में अधिवक्ता हैं। वे सिधारी थाना क्षेत्र के परानापुर के गंगोत्री नगर में मकान बनवा कर सपरिवार रहते हैं। उनकी बेटी रिया पांडेय (18) बीए की छात्रा थी। सोमवार को वह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं आई। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पिता ने सिधारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गयी। मंगलवार की रात में भदुली के पास नदी में छात्रा का उतराया हुआ शव दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जानकारी मिलने पर पंहुचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त रिया के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment