.

.

.

.
.

आजमगढ़: त्रिलोकी की चाय की दुकान पर सांसद निरहुआ ने जमाया अड्डा



भाजपा सांसद ने चाय की चुस्की के साथ लोगों से की चर्चा

सुनी लोगों की समस्याएं ,निस्तारण का दिया आश्वासन

आजमगढ़: शहर के रैदोपुर में स्थित मशहूर त्रिलोकी चाचा की चाय की दुकान जहां अक्सर चाय पर चर्चा करने वालों की भीड़ लगी रहती है वहीं आज सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी चाय पीने जा पंहुचे । फिर क्या था भोजपुरी सुपर स्टार व अपने सांसद के आने की खबर जंगल की आग की तरह फैली और अचानक ही वहां भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े जिनमें महिलाएं भी थीं। एक तरफ जहां सेल्फी व फोटो का दौर चला वहीं सांसद ने कहा त्रिलोकी चाचा की चाय की तारीफ सुनी थी आज मौका मिला तो अपनी थकान मिटाने चले आए। भाजपा के युवा नेता विनीत सिंह रिशु सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को लेकर त्रिलोकी चाचा की चाय की दुकान पर पंहुचे थे । वहां चाय की चुस्की ले रहे थे कि लोगों ने देखा कि सांसद जी क्यों ना सांसद जी से चलकर मिल लेते हैं धीरे-धीरे लोगों की भीड़ में बढ़ती गई उसमें महिलाएं भी धीरे-धीरे आई गई। फोटो खिंचवाती गई साथ ही कुछ अन्य राजनीतिक दल के भी लोगों ने भी चाय के साथ जिले की समस्याओं और मुद्दों को रखा। जिस पर भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण का आश्वाशन दिया,वही मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन भी लगाया निस्तारण के निर्देश दिए। कुछ कार्य ऐसे थे जिसके लिए सांसद ने पार्टी कार्यालय पर आकर बात करने की बात कही । वही त्रिलोकी चाचा की चाय के बारे में खा बहुत ही कुछ सुना था लेकिन आज आया चाय भी पिया अच्छा भी लगा जितना सुना था उससे कई गुना ज्यादा मुझे पसंद आई। अब जब भी मन करेगा मैं यहां आऊंगा। जन समस्याओं को सुनने के साथ ही सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सहित अन्य योजनाओं को लोगों को बताया भी और जिले में हो रहे विकास कार्यों को भी बताया। वहीं स्थानीय लोगों ने सांसद दिनेश लाल निरहुआ का स्वागत भी किया और आभार भी प्रकट किया। वही सासंद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभी के प्रति हाथ जोड़कर अभिवादन व प्रणाम किया। इस मौके पर सांसद के साथ विनीत सिंह रिशु, भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल,राजेश भगत,अमन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment