एसपी ने 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित किया था
आजमगढ़ : महराजगंज क्षेत्र के सरदहां बाजार में व्यवसायिक दुश्मनी को लेकर बीते 20 सितंबर को कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र की हत्या में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो शूटरों को भी सोमवार की रात क्षेत्र के खानपुर कटया मोड़ के समीप धर दबोचा। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने उन पर 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित किए थे। उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया है। सरदहां बाजार में 20 सितंबर की सुबह चेहरे पर मास्क लगाकर आए हमलावरों द्वारा दुकान में घुसकर कपड़ा व्यापारी अब्दुल राशिद व उसके पुत्र शोएब को गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और टीवी स्क्रीन को क्षतिग्रस्त करते हुए दुकान में आग लगाने की कोशिश की थी। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से मोहम्मद आरिफ की तहरीर पर पुलिस ने दिनेश गुप्ता, उसकी पत्नी निर्मला एवं तीन पुत्र पवन, पंकज तथा प्रदीप के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में नामजद परिवार के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज में कैद घटनाक्रम की छानबीन के उपरांत इस जघन्य घटना में शामिल स्थानीय भीलमपुर ग्राम निवासी शनि कुमार एवं चौकन्ना पुरुषोत्तमपुर निवासी साहिल उर्फ देवव्रत की पहचान कर ली गई। विवेचना में यह बात सामने आई कि शनि कुमार पूर्व में गिरफ्तार पवन गुप्ता की दुकान पर कर्मचारी था और पवन के कहने पर उसने अपने दोस्त साहिल को भी इस घटना में शामिल कर वारदात को अंजाम दिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने उन पर 25-25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया था। वारदात के बाद दोनों दिल्ली भाग गए थे।
Blogger Comment
Facebook Comment