.

.
.

आजमगढ: पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा सप्ताह मनाएगी भाजपा


नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल ने पदाधिकारियों संग बैठक की

17 सितंबर को सभी सेक्टरों में स्थित मंदिरों में हवन पूजन करेंगे

आजमगढ: भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ सदर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल ने शनिवार को जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी संघ बैठक किया। बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल ने बताया कि 17 सितंबर को हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है। नेतृत्व ने यह तय किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसी क्रम में 17 सितंबर को सभी सेक्टरों में स्थित मंदिरों में हवन पूजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जिसके लिए भाजपा जिला कार्यालय पर एलईडी की व्यवस्था की गई है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनेंगे। वर्चुअल संबोधन के बाद जिला कार्यालय से पिछड़ा मोर्चा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली जाएगी । बाइक रैली जिला कार्यालय से विवेकानंद चौराहा होते हुए शारदा चौराहा से त्रिमूर्ति चौराहा गांधी तिराहा कलेक्ट्रेट होते हुए पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त होगी।
जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल का माला पहनकर का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर हरिवंश मिश्रा, विनोद उपाध्याय ,पवन सिंह मुन्ना, नागेंद्र पटेल, नन्हकूराम सरोज ,सत्येंद्र राय अजय सिंह ,बृजेश यादव ,पूनम सिंह, विभा बरनवाल ,महेंद्र मौर्य ,आनंद सिंह, संजय राम, रविशंकर तिवारी, संजय यादव, राजीव शुक्ला ,विवेक निषाद, इंद्रेश चौहान,अवनीश चतुर्वेदी,अभिनव श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव ,सौरभ सिंह , बबीता जसरासरिया, शौदागर भारती, मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment