कुछ दिनों पूर्व भी एक महिला ने जान देने की कोशिश की थी
आजमगढ़: शहर के नरौली के पास शनिवार की सुबह तमसा नदी में डूबने से अज्ञात महिला की मौत हो गई। नरौली पुल के पास शनिवार की सुबह 50 वर्षीय अज्ञात महिला तमसा नदी में डूब रही थी। स्थानीय लोगों ने महिला को डूबते हुए देख लिया। किसी तरह से महिला को बाहर निकाला। महिला अचेत थी, मौके पर भीड़ जुट गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक महिला द्वारा नदी में जान देने के नीयत से छलांग लगाई गई थी जिसे स्थानीय लोगों की तत्परता से बचा लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment