.

.
.

आजमगढ़: पिता - पुत्र की हत्या के आरोपी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


अभियुक्त पवन गुप्ता द्वारा मंदिर की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया

आजमगढ़: थाना महराजगंज अंतर्गत सरदहा बाजार में हत्या की घटना के अभियुक्त पवन गुप्ता द्वारा मंदिर की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व विभाग की उपस्थिति में खाली कराया गया।
बताते चलें कि महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र मुस्तफा व उनके छोटे बेटे शोएब उम्र 20 वर्ष की दुकान खोलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष, पंकज गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 25 वर्ष, प्रदीप गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 22 वर्ष, दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता, उम्र 50 वर्ष, निर्मला पत्नी दिनेश गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासीगण-सरदहां बाजार मेउडिया, थाना- महाराजगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी सिटी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमों का गठन किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment