.

.
.

आजमगढ़: रोडवेज के आसपास एसडीएम और इओ के नेतृत्व में चला बुलडोजर



महिलाओं ने जताया विरोध, पुलिस ने संपन्न कराया अभियान 

आजमगढ़: शहर में अतिक्रमण को हटाने के क्रम में गुरुवार की शाम को 5 बजे एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व और नगर पालिका की टीम द्वारा जेसीबी के साथ रोडवेज क्षेत्र में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के विरोध के चलते कई घंटे तक अफरा तफरी की स्थिति रही। हालांकि इस स्थिति पर कुछ ही देर में पुलिस बल के द्वारा काबू पा कर अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की गई। शहर में जगह-जगह अतिक्रमण को लेकर कई बार शिकायतें की गई थी। इसके अलावा रोडवेज क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के चलते राहगीरो और बड़े वाहनों को आने जाने काफ़ी को दिक्कते होती थी। नगर पालिका ने पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया था लेकिन दूसरा पक्ष कोर्ट चला गया। मामले में हाई कोर्ट से अतिक्रमण करने को लेकर राहत नहीं मिली। जिसके बाद तहसील प्रशासन के साथ नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान महिलाएं जमीन पर लेट गई और जमकर विरोध की। लेकिन महिला पुलिस कर्मियों के बल पर सभी को हटाकर इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम सदर का कहना है कि यहां पर अस्थाई दुकान लगाई गई थी जो लोग रह रहे थे उनको कांशीराम आवास में जगह दी जाएगी। यहां पर अतिक्रमण के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment