आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव में बृहस्पतिवार को शाम लगभग 5:00 बजे एक व्यक्ति का जर्जर मकान के छत को तोड़ते समय दीवार गिरने से एक वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव निवासी प्रेम कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र कुंदन अपने गांव में अयूब का जर्जर मकान तोड़ने का ठेका लिया था और उसी जर्जर मकान को बृहस्पतिवार को तोड़ रहा था कि लगभग 5:00 बजे शाम को दीवार गिर गई और उसके नीचे प्रेम कुमार दब गया। अगल-बगल के लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment