सिधारी क्षेत्र के इकरामपुर के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूटा
आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के इकरामपुर के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट गया। इस टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गया जहां हालत गंभीर देखते हुए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान गुड्डू यादव (35) के रूप में हुई है। जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। झुलसे व्यक्ति की पहचान राजेन्द यादव (50) के रूप में हुई है। एकरामपुर के पास ऊपर से गुजर रहा 11 हजार का बिजली का तार अचानक सड़क पर गिर गया। टूटे बिजली के तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी बीच दो बाइक सवार इस टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गए। इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन काट दी। हालांकि बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।
Blogger Comment
Facebook Comment