निःसंतान दंपत्तियों के जीवन में खुशी लाना रहा मुख्य उद्देश्य
हर महीने 03 निःसंतान दंपत्तियों का निशुल्क इलाज करेंगे - डा० सीमा पांडे
आजमगढ़: अतरौलिया स्थित सीमा हॉस्पिटल एंड एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की विश्व विख्यात इन फर्टिलिटी एंड आईवीएफ स्पेशलिस्ट डा० सीमा पांडे द्वारा आजमगढ़ शहर के हरबंशपुर स्थित पालीवाल गेस्ट हाउस में निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया। यह कैंप सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला जिसमे 300 से अधिक मरीजों चिकित्सीय परामर्श दिया गया उनकी उनकी जांच करने के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई ।इस अवसर पर डॉक्टर सीमा पांडे ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य है की जो निःसंतान दंपति है उनको मुख्य रूप से लाभ मिले उनके जीवन में खुशियां आए, निःसंतान दपंक्तियों को उन्होंने सुझाव दिया कि शरीर में छोटी-छोटी बीमारियां होती हैं जो हारमोंस के कारण बढ़ती हैं जिन्हें बेहतर दवा एवं इलाज के द्वारा ठीक किया जा सकता है जिससे स्वस्थ संतान की उत्पत्ति होगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला को घर की एवं बाहर की जिम्मेदारी ज्यादा होती हैं इसलिए उन्हें अपने बेहतर स्वास्थ्य लिए अपनी दिनचर्या को सुधारना होगा। उन्हें अपने खान-पान, रहन सहन सब पर ध्यान देना होगा। मौसम के अनुसार हरी सब्जियां एवं फल का सेवन करें यदि कोई भी बीमारी हो जाती है तो उसका तुरंत इलाज करा लें जिससे गंभीर बीमारियों से बच सके। हम सभी पुरानी रुढ़वादिता से ऊपर उठें और समाज को स्वस्थ दिशा दे सकेंl उन्होंने कहा कि हर महीने में 03 निःसंतान दंपतियों का निशुल्क इलाज करूंगी. इस तरह के कैंप भविष्य में होते रहेंगे जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठाएं । इस कैम्प की सफलता के लिए रोटरी क्लब, अग्रवाल समाज ,भारत एकता परिषद, इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सहयोग किया और मरीजों को कैंप में आने की सलाह दी जिससे उनको लाभ मिला। इसअवसर पर मंयक पोखरियाल, कनिष्क खंडूरी ,घनश्याम मिश्र ,बैरागी. टार्जन, अमरजीत, सुजीत, अखिलेश्वर यादव ,बद्री गुप्ता, कृपा शंकर पाठक एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment