.

.

.

.
.

आजमगढ: सरदहां दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल



प्रदेश अध्यक्ष का भेजा शोकपत्र सौंपा,कहा सच्चाई शीर्ष नेतृत्व तक पंहुचाएंगे

आज़मगढ़: महराजगंज थानांतर्गत सरदहां बाजार में हुए व्यावसायी पिता - पुत्र के दोहरे हत्याकांड में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से उनको सम्वेदना और वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने पहुंचा पीड़ित परिवार काफ़ी भय में है अभी तक अपनी दुकान नहीं खोला है उन्हें अपनी वा अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है मृतक के पुत्र ने बताया की अपराधी हमें एक साल से झगड़ा कर रहा था कई झूठे आरोपों में एफ.आई.आर कराता था हम लोग थाने जाते थे तो कोई सुनवाई नहीं होती थी उच्चाधिकारी भी नहीं सुनते थे प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर वक्त साथ खड़े रहने हर संभव मदद देने की बात कही और उनसे कारोबार चालू करने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेजा गया शोक पत्र सौपा। मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष से भी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बात की और अश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए हम कटिबद्ध हैं । प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वस्तुस्थिति की जानकारी अपने शीर्ष नेतृत्व को देंगे और परिवार को सरकार से मुआवजा और सरकारी सुरक्षा मुहैया कराने और परिवार को असलहे का लाइसेंस देने की मांग की जाएगी शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा की बाबा तो कहते है अपराधी या तो जेल में है या तो यूपी से बाहर है उसके बाद भी पूरे प्रदेश मे हत्या, लूट ,बलात्कार जैसी घटनायें आए दिन हो रही है ऐसा लगता है जंगल राज चल रहा है बाबा का बुलडोजर टीना छप्पर पर चलवा कर प्रशासन ने अपना सिर्फ़ कोरम पूरा किया है ऐसे क्रूर अपराधियों का घर कब गिरेगा क्या बुलडोजर भी नाम देख कर ही कहर ढ़ाता है।
प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद नजम शमीम- अध्यक्ष- शहर कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़, नदीम ख़ान - जिलाध्यक्ष - अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग, आज़मगढ़, मिर्ज़ा शान आलम बेग-पीसीसी सदस्य,पुर्व प्रत्याशी गोपालपुर विधानसभा, शाहिद ख़ान - उपाध्यक्ष - शहर कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़, मो0 आमिर - महासचिव - ज़िला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़, अकीलर्रहमान - सचिव - ज़िला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़
रियाज़ुल हसन- सचिव - शहर कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ , सन्तोष सिंह - पुर्व पीसीसी
एवं स्वदेश गुप्ता, मोहम्मद आदिल, उमेश चंद गौतम, जयराम, डॉ. सुरेश यादव, मुलायम निषाद, रीजवान, शमशाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment