चीन में बैडमिंटन के तकनीकी अधिकारी के रूप में सेवा देंगे
अनेक अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सेवा दे चुके है अजेंद्र
आजमगढ: वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के अंपायर आजमगढ़ के निवासी अजेंद्र राय चीन के होगझाऊं शहर में 23 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित एशिया के सबसे बड़े खेल आयोजन के बैडमिंटन खेल के तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। यह आजमगढ़ के लिए गर्व की बात है कि उनका कोई प्रतिनिधि इस खेल महाकुंभ का हिस्सा बन रहा हैl श्री राय बेसिक शिक्षा परिषद आजमगढ़ में कार्यरत होने के साथ-साथ उन्होंने सिर्फ अंपायरिंग के क्षेत्र में ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश के एक अच्छे प्रशिक्षक के रूप में भी जनपद प्रदेश और देश को अच्छे खिलाड़ी दिए हैं l भारतीय बैडमिंटन संघ भी समय-समय पर श्री राय के अनुभव एवं योग्यता का लाभ भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देने के लिए आमंत्रित करता रहता है । श्री राय के निर्देशन में आजमगढ़ के तमाम खिलाड़ी बैडमिंटन में करियर बनाने के साथ-साथ इससे जुड़े और क्षेत्रों में अपना भविष्य सवार रहे हैंl एशियाई खेल में बैडमिंटन की प्रतियोगिता 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक है किंतु आयोजन संबंधित तैयारी से रूबरू होने के लिए आयोजक मंडल ने 25 सितंबर को ही चीन पहुंचने का आमंत्रण दिया हैl श्री राय 24 सितंबर को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी से दिल्ली- हॉन्ग कोंग होते हुए चीन पहुंचेंगेl ज्ञातव्य है कि श्री राय इसके पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स नई दिल्ली लंदन वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप सहित सहित अनेकों अंतरराष्ट्रीय महत्व की प्रतियोगिताओं में अपनी सेवाएं दे चुके हैंl श्री राय के एशियन गेम्स में प्रतिभाग को लेकर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एमएलसी विजय बहादुर पाठक मंडलायुक्त श्री मनीष चौहान जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता जेडी योगेंद्र कुमार सिंह सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मनोज कुमार मिश्रा है डाइट प्राचार्य श्री मनीराम सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री समीर कुमार खंड शिक्षा अधिकारी नगर पंकज कुमार मौर्य जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी राय सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा डॉ एके राय राजेंद्र प्रसाद यादव आलोक जायसवाल मनीष रतन अग्रवाल सौरभ राय पुनीत राय प्रवीण कुमार सिंह विजय सिंह दीनू जायसवाल राघवेंद्र सिंह प्रवीण राय संजय यादव सलमान अहमद सत्येंद्र उपाध्याय पवन पांडे आदि लोगों ने बधाई दी एशियन गेम्स में 19 सदस्यों से सुसज्जित भारतीय टीम अपना जौहर दिखाने उतरेगी भारतीय टीम इस प्रकार से है : पुरुष एकल : यच यस प्रणय, किदाबी श्रीकांत ,लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ पुरुष युगल : चिराग शेट्टी सात्विक साईराज रानकी रेड्डी,ध्रुव कपिला, एम आर अर्जुन महिला एकल : पीवी सिंधु, अस्मिता चालीहा ,अनुपम उपाध्याय, मालविका बांसोड़ महिला युगल : गायत्री गोपीचंद,ट्रेसा जोली, अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो मिक्स डबल: रोहन कपूर ,एन सिक्की रेड्डी, साइ प्रतीक तनीषा क्रैस्टो।
Blogger Comment
Facebook Comment