साथ में मौजूद दो अन्य युवक घटना के पूर्व स्कूटी लेकर मौके से हुए फरार
जहानागंज क्षेत्र के परासी लक्ष्मीपुर गांव में शराब ठेके के पास हुई घटना
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के परासी ग्राम सभा के मौजा लक्ष्मीपुर में गुरुवार की रात को नशे में धुत एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह गांव निवासी 19 वर्षीय विमलेश राजभर पुत्र दूधनाथ राजभर गुरुवार की रात लगभग नौ बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूटी से परासी ग्राम सभा के लक्ष्मीपुर मौजा पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है कि तीनों युवकों ने पास में ही स्थित देशी शराब की दुकान से शराब लेकर पी। शराब पीने के बाद तीनों ठेका से करीब पांच सौ मीटर आगे गए। इस बीच साथ में मौजूद दो अन्य युवक स्कूटी लेकर पुल पार करते हुए मऊ जिले के करहां की ओर भाग गए। दोनों युवकों के जाने के बाद विमलेश ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसे जलते देख आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर आ गए। ग्राम प्रधान बृजनाथ सिंह ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के बाद झुलसे हालत में विमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर लेकर पहुंचे। इस बीच जहानागंज थानाध्यक्ष संजय सिंह भी मौके पर आ गए। उन्होंने झुलसे युवक से पूछताछ की तो उसने स्वयं आग लगाने की बात कही। युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने सीएचसी से मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment