जहानागंज थाना क्षेत्र के सेवटा ग्राम निवासी है नित्यानंद
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के सेवटा ग्राम निवासी नित्यानन्द त्यागी के सिविल जज के पद पर नियुक्ति होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों द्वारा समारोह का आयोजन कर नित्यानन्द त्यागी का स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। नित्यानन्द त्यागी ने एलएलबी कैंपस लॉ सेंटर यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली से किया। यूपी जूडिशियल सर्विस सिविल जज जूनियर डिविजन की परीक्षा में 303 पदों पर 254वां स्थान प्राप्त किया। उनके इस सफलता से इनके पिता संजय कुमार, माता श्रीमती मंती देवी, दादा शिवबोधराम, चाचा यशवंत कुमार एवं विमल कुमार, भाई सुधीर कुमार से काफी अभिभूत हैं। नित्यानन्द त्यागी को उनके निवास पर समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त समाज कल्याण सुपरवाइजर नरई राम के नेतृत्व में स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान जगजीवन राम, बेचन राम, मेवाराम, चन्द्रदेव राम, सुरेन्द्र कुमार, रामप्यारे राम, सुजीत कुमार डिप्टी पोस्ट मास्टर आजमगढ़, जगदीश राम, अरविन्द भारती, चन्द्रजीत एड0, रामसुधार, बीडीसी मुन्ना, छोटेलाल, द्वारिका प्रसाद, डा0 सुदर्शन, लौटन इत्यादि क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment