पवई थाना के बसही गांव की घटना,परिजनों में मचा कोहराम
आजमगढ़: पवई थाना के बसही गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामनाथ सिंह फूलपुर कोतवाली के बिलारमऊ कटार बाजार में हार्डवेयर की दुकान एवं रिहायसी मकान बनवाकर रहते थे। सोमवार की रात शैलेन्द्र सिंह ने अपने मकान की छत में लगी कुंडी में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। 15 वर्ष पहले उसकी पत्नी ने भी इसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी के मरने के बाद से ही शैलेन्द्र मानसिक रूप से बीमार रहने लगे थे। मृतक के पिता रामनाथ सिंह हार्डवेयर दुकान चलाकर परिवार जनों की परवरिश करते हैं। पुत्र की मौत से पिता रामनाथ पर पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक शैलेन्द्र के पास दो बेटियां एवं एक बेटा हैं। बड़ी बेटी की शादी हो गयी है। बेटा बैभव 19 वर्ष k है और एक बेटी पढ़ रही है। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। फूलपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल फूलपुर गजानन्द चौबे का कहना है कि मृतक शैलेन्द्र के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम में भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment