.

.

.

.
.

आजमगढ़: गोवध, पशु तस्करी से सम्बन्धित 05 गैंग पंजीकृत हुए


पंजीकृत गैंग में से कौन कौन शामिल है पढ़ें...

आजमगढ़: दिनांक- 28.09.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध, पशु तस्कर, आपराधिक तथा पशु चोरी से सम्बन्धित 05 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें गोवध से (05+03) 08, पशु तस्कर से 03, आपराधिक (हत्या का प्रयास) से 04 तथा पशु चोरी में संलिप्त 03 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया। पंजीकृत गैंग में 1- थाना गंभीरपुरः अभियुक्त ताबिस पुत्र सालिम निवासी इस्लामपुरा मंगरावा थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध व गोमांस की तस्करी करने* जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 198” होगा। जिसके सदस्य हैं 1. इश्तियाक पुत्र तैय्यब निवासी इस्लामपुरा मंगरावा थाना गंभीरपुर , आजमगढ़ । अबूफैज पुत्र मु0 यूसुफ निवासी इस्लामपुरा मंगरावा थाना गंभीरपुर , आजमगढ़ ।
3. अरमान पुत्र अल्ताफ निवासी इस्लामपुरा मंगरावा थाना गंभीरपुर , आजमगढ़ ।
4. समशीर पुत्र शाहआलम निवासी इस्लामपुरा मंगरावा थाना गंभीरपुर , आजमगढ़ । वहीं थाना रानी की सराय में अभियुक्त शबील अहमद पुत्र स्व0 रियाज अहमद निवासी रोवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए पशु तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (पशु तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 199” होगा। इस गैंग के सदस्य हैं 1. मो0 जिशान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी जमदहां थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। 2. विनोद बरनवाल पुत्र प्रकाश बरनवाल निवासी शनिचर बाजार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।
इसके साथ ही थाना दीदारगंजः में अभियुक्त इम्तियाज पुत्र इद्रीश निवासी फुलेश थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 200”* होगा।
जिसके सदस्य हैं-1- नौशाद पुत्र जौवाद निवासी कुशलगांव थाना जीयनपुर , आजमगढ़ ।
2- रेशमा पत्नी इम्तियाज निवासी फुलेश थाना दीदारगंज, आजमगढ़ ।
वहीं थाना कोतवाली में अभियुक्त अमित उपाध्याय उर्फ बाबा पुत्र जगदीश उपाध्याय निवासी हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या का प्रयास करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- *
“डी- 201” होगा। जिसके सदस्य हैं
1. क्षितिज कपूर पुत्र प्रदीप कुमार सिंह कपूर निवासी सदावर्ती थाना कोतवाली, आजमगढ़ ।
2. अवनिश यादव उर्फ पाण्डू पुत्र जीउत बंधन निवासी रैदोपुर थाना कोतवाली, आजमगढ़ ।
3. अनिमेश सिंह पुत्र सत्यप्रकाश सिंह निवासी रैदोपुर थाना कोतवाली , आजमगढ़।
साथ ही एसपी ने थाना गंभीरपुर में अभियुक्त कमलेश पुत्र प्यारेलाल निवासी मुहम्मदपुर भीटिया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए पशु चोरी कर बेचने व पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से हमला करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (पशु चोर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 202” होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
1- सलमान अहमद पुत्र रिजवान अहमद निवासी मुहम्मदपुर भीटिया थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ ।
2- अबुल फैज उर्फ गब्बू पुत्र नन्हे निवासी मुहम्मदपुर भीटिया थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment