हत्या के प्रयास,बलात्कार जैसे अपराधों में शामिल रहें है
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आपराधिक, 307 भादवि, बलात्कार व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें विभिन्न थानों के 04 अपराधी जिलाबदर हुए। जिनमें सेराज पुत्र मोहम्मद कैश निवासी करौती, थाना मेंहनगर,, विशाल यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी बेलाखास, थाना बरदह, दुर्गेश राय पुत्र रविंद्रनाथ राय निवासी मुहम्मदपुर, थाना जीयनपुर और शत्रुघ्न पुत्र फूलचंद निवासी पूरारामजी थाना अहरौला आजमगढ़ हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment