.

.
.

आजमगढ़: पुरानी रंजिश को लेकर पान विक्रेता की निर्मम हत्या


हमले में पत्नी भी घायल, निजामाबाद के सहरिया गांव में वारदात, गांव में तनाव, मौके पर पुलिस बल तैनात

आजमगढ़ : निजामाबाद  थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में सोमवार की सुबह नोना बस्ती के समीप पान की दुकान करने वाले युवक अबूजैद को घर के पीछे घास छीलने को लेकर विवाद में विपक्षियों ने फावड़े से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। हमले के दौरान बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी घायल कर दिया। उसका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात को पुरानी अदावत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। तनाव को देखते हुए एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है  सहरिया गांव की नोना बस्ती के रहने वाले इस्लाम ने काफी समय पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया था। नोना बस्ती के समीप ही वह अलग मकान बना कर परिवार सहित रहता था। इस्लाम का 40 वर्षीय पुत्र अबू जैद जीविकोपार्जन के लिए खाड़ी देश कमाने गया था और लगभग छह वर्ष पूर्व सऊदी अरब से लौटने के बाद उसने घर के समीप गुमटी में पान की दुकान खोल ली। सोमवार की सुबह करीब छह बजे अबूजैद घर के पिछले दरवाजे को खोलकर उगी घास फावड़े से छील रहा था। नोना बस्ती के लोगों ने इसका विरोध किया। बात बढ़ी तो आधा दर्जन की संख्या में आए लोग उसपर टूट पड़े। हमलावरों ने अबू जैद की गर्दन पर फावड़े से घातक प्रहार कर दिया। पति को बचाने पहुंची सालेहा परवीन को भी हमलावरों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पाकर कुछ दूरी पर स्थित मुस्लिम बस्ती के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर जा चुके थे। आनन- फानन घायल दंपती को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल दंपती को शहर के लक्षिरामपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने अबूजैद को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी के बाद हमलावर पक्ष फरार हो गया। थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव फोर्स के साथ मौके पर डंटे रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment