.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने सौ सैय्या अस्पताल व विद्युत उपकेंद्र लालगंज का किया निरीक्षण





अहिरौला के क्षीजिरपुर एवं कैथी शंकरपुर में अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया

अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन का कार्य जल्द पूर्ण कर हैंड ओवर करें - डीएम

आजमगढ़ 03 अगस्त-- जिलाधिकारी श्विशाल भारद्वाज ने आज सौ सैय्या अस्पताल लालगंज व 132 के0 बी0 विद्युत उपकेंद्र लालगंज का किया निरीक्षण किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने लालगंज के अन्तर्गत अहिरौला क्षीजिरपुर एवं कैथी शंकरपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज परिसर में बने सौ सैय्या अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डा0 रामआशीष सिंह यादव सर्जन, डा0 शिव कुमार यादव, डा0अख्तर हुसैन व मोहम्मद इस्माइल डेण्टल हाईजिनिस्ट अनुपस्थित पाए गए। वही डा0 शालिनी राय व डा0 सन्तोष तिवारी मेडिकल लेकर छुट्टी पर पाये गये। दो डॉक्टरों ने सौ सैय्या मे अस्पताल मे ज्वाइन नही किया। जिलाधिकारी ने दवा वितरण कर रहे कर्मचारियों के बारे में पूछने पर चीफ फार्मासिस्ट ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कुत्ता काटने के इन्जेक्शन रजिस्टर का भी निरीक्षण करते हुए जानकारी लिया कि कुत्ता काटने के कितने मरीज यहां आते हैं। इसी के साथ ही उन्होने परिसर मे बन्द पडे़ आक्सीजन प्लांट के बारे मे जानकारी लिये। उन्होने परिसर मे स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मे पहुंचकर दवाओ की जानकारी लिया। मेडिकल संचालक ने बताया कि अधिकतम दवाएं उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमे बीसीपीएम अनीता चौरिया व अखण्ड कुमार राय से आयुष्मान कार्ड के बारे जानकारी लिया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विद्युत उपकेन्द्र लालगंज के निरीक्षण में वहां पर तैनात एसडीओ अम्बर यादव व जे0ई0 सुबोध कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने विद्युत उपकेन्द्र लालगंज में ट्रांसमिशन व वितरण की जांच किया। जांच के समय ट्रान्समिसन जेई बृजेश कुमार, एसएसओ अमित कुमार सोनकर, एसएसओ रामनयन ने ट्रासमिशन के बारे मे जानकारी दी।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने लालगंज के अन्तर्गत क्षीजिरपुर व कैथी शंकरपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर पर कार्य रहे मजदूरों के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होने मजदूरों से जानकारी लिया कि कितने दिनों से कार्य चल रहा है और मजदूरी मिल रही है या नही। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी लालगंज को निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करायें। उन्होने यह भी पूछा कि जितने लोग कार्य में लगाये गये हैं, उतने लोग यहां उपस्थित हैं, या नही। उन्होने अमृत सरोवर के चारो तरफ वृक्षारोपण कर अमृत वन विकसित करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि अवशेष कार्यां को जल्द से जल्द पूर्ण कर हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विद्यालय में आये सामानों की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच अवश्य करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, सीएमएस डा0 सुरजीत सिंह, डा0 बी0के0 सिंह, फार्माशिष्ट लालमन यादव, नायब तहसीलदार पंकज शाही, पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज देवेन्द्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment