.

.
.

आजमगढ़: शिक्षिका ने सहकर्मी शिक्षक पर दर्ज कराया मुकदमा


बाथरूम से निकलते समय वीडियो बनाने का लगाया आरोप

बीएसए ने कहा वहां दो पक्ष हैं, एक दूसरे पर आरोप लगा रहे, जांच बैठाई है

आजमगढ़: कंधरापुर थाने में मंदुरी के निकट यूपीएस जोलहा जमुआ में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के शिक्षक के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है। कंधरापुर थाने में एक दिन पूर्व दर्ज इस शिकायत में शिक्षिका कुमकुम सिंह ने आरोप लगाया कि यहां पर तैनात शिक्षक उमेश चन्द्र राय हमेशा गले में मोबाइल लटकाए रहते हैं। शिक्षिका का आरोप है कि जब मैं ट्वायलेट से बाहर निकल रही थी तो शिक्षक उमेश चन्द्र राय ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया। जब हमने इसका विरोध किया तो हाथ मरोड़ने के साथ धक्का दे दिया। इस कारण गिरने से सिर और कमर में चोट लगी है। शिक्षिका का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन शिक्षक हम लोगों का वीडियो बनाते रहते हैं। इस बात को लेकर कई बार बहस भी हुई पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। शिक्षिका का कहना है कि इस मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी की जा चुकी है पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। विद्यालय में छह शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि हम लोग 2018 से इस मामले में परेशान चल रहे हैं। हमेशा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए व्यंगात्मक कमेंट करते हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर कुमार ने बताया कि मैंने अभी हाल ही में यहां पर ज्वाइन किया है। स्कूल के दोनों पक्ष बारी-बारी से मेरे पास आए थे। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। पांच दिन पूर्व भी आए थे तो उन लोगों को आपस में तालमेल बनाने की बात कही थी। बीएसए का कहना है कि दोनों पक्षों की जांच के लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की एक टीम बना दी गई है जो मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बारे में सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र राय का कहना है कि महिलाओं के अधिकार का दुरूपयोग महिला अध्यापक द्वारा किया गया। वीडियो बनाने के मामले में उमेश चन्द्र राय का कहना है कि जो भी आरोप लगा रहे हैं गलत है। कॉपी देने के बहाने कमरे में आई शिक्षिका ने चप्पल से मारा गया। इस बारे में बीएसए को पत्र दिया जा चुका है। राष्ट्रीय पर्व की चार तिथियों पर खाना नहीं बना पर उसका पैसा निकाल लिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment