.

.
.

आजमगढ़: श्रेया तिवारी मामले में गिरफ्तार प्रिंसिपल और क्लास टीचर को मिली जमानत


सीजेएम कोर्ट से दोनो को मिली जमानत,आज रिहाई संभव

अब आत्महत्या के मामले की विवेचना सीओ मऊ को सौंपी गई

आजमगढ़: चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज हरबंशपुर में छात्रा श्रेया तिवारी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार प्रिंसिपल सोनम प्रणव मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय की रिहाई होगी। गुरुवार को सुबह जेल से रिहा किया जा सकता है। 31 जुलाई को छात्रा ने स्कूल की तीन मंजिला छह से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले में मृत छात्रा के पिता द्वारा लगाए गए आरोप की जांच के बाद सिधारी पुलिस ने हत्या की धारा बदलकर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था। जांच में प्रिंसिपल व शिक्षक को पुलिस ने जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। प्रिंसिपल व क्लास टीचर पर हुई कार्रवाई के विरोध में आठ अगस्त को सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने संस्थानों को बंद काली पट्टी बांधकर विरोध किया था।जेलर विकास कटियार ने बताया कि न्यायालय से रिहाई का आदेश आ गया है। सुबह दोनों की रिहा कर दिया जाएगा। सीओ मऊ को ट्रांसफर हुई विवेचना आजमगढ़ श्रेया की आत्महत्या के मामले की विवेचना सीओ मऊ धनंजय मिश्रा को सौंप दी गई थी। उन्होंने इस मामले में आकर संबंधितों का बया लिया था। एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि विवेचना ट्रांसफर किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment