5.5 लाख रुपये, 10 एटीएम कार्ड, पैन और आधार कार्ड बरामद
कूटरचित दस्तावेज इस्तेमाल कर विदेश से रुपयों का लेनदेन करते थे
आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने बुधवार को हवाला कारोबार का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से साढ़े पांच लाख रुपये, 10 एटीएम कार्ड, पैन और आधार कार्ड बरामद किए गए। सात अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थानाध्यक्ष सरायमीर को सूचना मिली कि मंजीरपट्टी का एक व्यक्ति स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के एटीएम में मौजूद है। वह हवाला कारोबार से जुड़ा है। इसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और अब्दुल हलीम को गिरफ्तार कर लिया। उसके काले बैग से पांच लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए। सभी नोट पांच सौ के थे। पैंट की जेब से विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड, एक ग्रीन कार्ड, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड बरामद हुए। अब्दुल हलीम की निशानदेही पर पुलिस ने राजापुर निवासी बेलाल को बीनापारा पुलिया से, सिद्दीकी और मोहम्मद सैफ को गढ़वा रोड मोड़ से पकड़ा। अहमद, गुफरान, जितेंद्र और प्रदीप को भी गिरफ्तार किया। साकिब, आफताब, अयाज व अदनान विदेश में रहते हैं। इनके द्वारा ही अब्दुल हलीम, महताब व बेलाल अकबर को अलग-अलग व्यक्तियों से कैश प्राप्त कराया जाता था। अहमद व गुफरान साझे में फैमिली ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान चलाते हैं। ये अब्दुल हलीम व अन्य को नकदी उपलब्ध कराते थे। अभियुक्त प्रदीप प्रजापति एवं जितेंद्र कुमार जनसेवा केंद्र चलाते हैं। ये दोनों के जरिए विभिन्न खातों में धनराशि ट्रांसफर की जाती थी। विवेचना यह आया है कि गिरफ्तार आरोपी हवाला कारोबार से जुड़े हैं और इसके लिए वह कूटरचित दस्तावेज इस्तेमाल कर रुपयों को लेनदेन करते हैं। मामले में सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापार गांव निवासी साकिब, मंजीरपट्टी गांव निवासी आफताब, महताब, राजापुर सिकरौर गांव निवासी अयाज, अदनान, संजरपुर गांव निवासी असमर, फूलपुर निवासी फहीम फरार चल रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment