.

.
.

आजमगढ़: श्रेया तिवारी आत्महत्या मामले में जिला जज ने सभी पक्षों को दिया नोटिस


आरोपियों समेत सभी की 29 अगस्त को होगी सुनवाई

पिता ने रिहाई के विरुद्ध निगरानी याचिका दाखिल की है

आजमगढ़: चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज की छात्रा श्रेया तिवारी आत्महत्या के मामले में श्रेया के पिता ने आरोपियों के रिहाई के विरुद्ध जिला जज की अदालत में निगरानी दाखिल की है। जिला जज संजीव शुक्ला ने निगरानी स्वीकार करके सभी पक्षों को नोटिस जारी की है। जिला जज ने निगरानी कोर्ट नंबर तीन में ट्रांसफर करते हुए सुनवाई की अगली 29 अगस्त तिथि निर्धारित की है। चिल्ड्रेन स्कूल की छात्रा श्रेया तिवारी ने 31 जुलाई को विद्यालय के तीसरी मंजिल से कूद कर के आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने विद्यालय के प्रिंसिपल सोनम मिश्रा तथा क्लास टीचर अभिषेक राय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बाद में अचानक 8 अगस्त को मामले की जांच मऊ के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा को सौंप दी गई। जांच को आगे बढ़ाते हुए धनंजय मिश्रा ने कई गवाहों के बयान दर्ज किया तथा इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सोनम मिश्रा और अभिषेक राय के विरुद्ध मामला नहीं बन रहा है। धनंजय मिश्रा ने 9 अगस्त को 169 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए आरोपी प्रिंसिपल सोनम मिश्रा तथा क्लास टीचर अभिषेक राय की रिहाई की आदेश दिया था। इस आदेश से क्षुब्ध श्रेया के पिता ऋतुराज तिवारी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला जज की अदालत में सीजेएम के रिहाई के आदेश के विरुद्ध जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका दाखिल की। इस निगरानी याचिका को जिला जज ने स्वीकार करके सुनवाई के लिए 29 अगस्त तारीख निर्धारित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment