.

.
.

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल में दो द्विवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन




फाइनल मैच में जीडी ग्लोबल ने जीत कर खिताब हासिल किया

बल और बुद्धि के संयुक्त प्रयास का खेल है कबड्डी - अजेंद्र राय

आजमगढ़: आज दिनांक 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को दो द्विवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह जीडी ग्लोबल स्कूल करतालपुर आजमगढ़ में भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अजेंद्र राय, निर्णायक (बैटमिंटन वर्ल्ड फेडिरेशन), विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका स्वाति अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि कबड्डी आजमगढ़ का प्रचलित खेल है जिससे न केवल बल और बुद्धि के संयुक्त प्रयास से ही खेला जाता है। जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 23 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिसमें से पहले ही दिन 15 टीमें बाहर हो गई थी। केवल 2 टीमें ही क्वाटर फाइनल और सेमी फाइनल में प्रतिभाग कर पायी। जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर, सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा, एमपी पब्लिक स्कूल, शिब्ली नर्सरी स्कूल मुबारकपुर, सेक्रेड हर्ट स्कूल, आलिया पब्लिक स्कूल, एस के डी विद्या मंदिर स्कूल ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच जीडी ग्लोबल स्कूल और एम पी पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें 20 अंक से करारी मात देते हुए जीडी ग्लोबल स्कूल ने विजय का परचम लहराया। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि कबड्डी खेल से बच्चों में आत्मविश्वास और परस्पर समरसता की भावना उत्पन्न होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सर्वोच्च विजेता का खिताब जीडी ग्लोबल स्कूल ने हासिल किया दूसरे स्थान पर एम पी पब्लिक स्कूल रहा। यह खेल हमारी एकाग्रता और स्टैमिना(आंतरिक बल) को बढ़ाता है तथा हमारी गति बढ़ती है, जिसके कारण हमारी मानसिक और शारीरिक क्षमता मजबूत बनती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment