.

.
.

आजमगढ़: दारा चौहान व ओपी राजभर को 'राजनीतिक बंदर' मानती है जानता - अशोक यादव


सपा प्रदेश प्रवक्ता ने घोसी उपचुनाव को लेकर कही यह बात

कहा,भाजपा के पास धन बल तो सपा के पास जनबल है

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में वोट मांगने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आए थे, भाजपा के पास सत्ताबल है, धन बल है, लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ जनबल है।
उन्होंने कहा कि घोसी की जनता दारा सिंह चौहान से जानने की कोशिश कर रही है की उनको 5 साल के लिए जनता का प्रतिनिधि चुना गया था लेकिन वह डेढ़ साल के अंदर ही क्यों आ गए? इसका जवाब वो नहीं दे पा रहे हैं । दारा सिंह चौहान और उनके स्टार प्रचारक ओमप्रकाश राजभर को जनता ‘राजनीतिक बंदर’ की संज्ञा देती है और इस तरह के व्यक्ति की साख दिनों दिन गिरती जाती है एक दिन ऐसा आता है जब ऐसे लोगो को कोई नहीं पूछता। ओमप्रकाश राजभर ने एक बयान दिया था मोदी जी और शाह जी को गुजरात न पहुंचाया तो अपने मां बाप की असल औलाद नहीं, कमोवेश इसी तरह का बयान उन्होने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर दिया है, दरअसल उनको किसी कुशल मनोचिकित्सक की जरूरत है क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश यादव को सैफई के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता सर आंखों पर रखती है। चिंता करें ओमप्रकाश राजभर जिनको उनके गांव फत्तेपुर कटौना की जनता ने गांव से खदेड़ कर बलिया पहुंचा दिया, उनके सगे भाई विगत पंचायत चुनाव में अपने ग्राम सभा से प्रधानी का चुनाव हार गए, यही है उनकी राजनितिक हैसियत।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment