पोषण ट्रैकर पर शत प्रतिशत फीडिंग कराएं, थाने में आई पीड़ित महिला से अच्छा बरताव करें - बेबी रानी मौर्य
आजमगढ़ 24 अगस्त 2023 -- मंत्री बेबी रानी मौर्य महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर मंत्री द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग आजमगढ़, बलिया के समीक्षा की गई, जिसमें स्थापना संबंधी, पोषण ट्रैकर, ई कवच पोर्टल, ड्राई राशन वितरण की समीक्षा की गई। मंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी आजमगढ़ व बलिया को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों का वजन व हाइट का नाप सत्यापन करा कर पोषण ट्रैकर पर फीडिंग कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जो गृह भ्रमण किया जा रहे हैं उसका भी पोषण ट्रैकर पर शत- प्रतिशत फिडिंग कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सैम बच्चों को लक्ष्य के सापेक्ष ई-कवच पोर्टल पर शत-प्रतिशत पूर्ण कराये। आगे उन्होंने यह भी निर्देश दिए की कायाकल्प के अंतर्गत 18 पैरामीटर पर कार्य चल रहा है, जो कार्य जो अवशेष है, उनके कार्य योजना बनाकर पूर्ण कराये। मंत्री ने कहा कि ड्राई राशन प्राप्त कर आंगनबाड़ी केन्द्रो पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वितरित कराए। मंत्री ने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिए कि निराश्रित महिलाओं को चिन्हित कर उसकी सूची बनाकर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराये। जिससे निराश्रित महिला पेंशन को लाभ मिल सके। जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनके लिए वर्क प्लान तैयार करें। इसी के साथ ही पात्र लाभार्थियों को कन्या सुमंगला योजना व बाल सेवा योजना का लाभ दिलाए। उन्होंने ने एसएचओ महिला थाना को निर्देश दिए कि जो पीड़ित महिला थाने में आ रही है उनकी बातों को ध्यान से सुने और उनके साथ अच्छा व्यवहार कर उचित कार्रवाई करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें और उनकी काउंसलिंग भी कराए। मंत्री ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि वन स्टाफ सेंटर में जो भी महिलाएं पास्को एक्ट आदि से पीड़ित है वह आती है तो उनका उनका व्यावसायिक ट्रेनिंग देने के लिए कार्य योजना तैयार कर ले। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव सहित समस्त संबंधित सीडीपीओ आजमगढ़ बलिया एवं वन स्टाफ सेंटर मैनेजर सरिता पाल व केस वर्कर ममता यादव उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment