.

.
.

आजमगढ़: गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तीन गिरोह हुए सूचीबद्ध


हत्या, अवैध शराब व गोवध से सम्बन्धित है पंजीकृत गैंग

दिनांक- 24.08.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा आपराधिक, गोवध व अवैध शराब से सम्बन्धित 03 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें आपराधिक (हत्या) से 04, शराब तस्कर से 02 तथा गोवध में संलिप्त 06 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। पंजीकृत किए गए गैंग एक थाना बिलरियागंज का अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र रामदास यादव निवासी बगवार, थाना बिलरियागंज, उम्र करीब 49 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए चुनावी रंजीश के लिए गोली मारकर हत्या करने व मुकदमें में गवाह को डराने धमकाने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 179” होगा। गैंग के सदस्यों में लल्लन यादव पुत्र जयकरन यादव निवासी बगवार थाना बिलरियागंज, श्रीराम यादव पुत्र मोहन यादव उर्फ बृजमोहन निवासी बगवारा थाना बिलरियागंज,
अमरेश यादव पुत्र धरमदेव यादव निवासी बगवारा थाना बिलरियागंज शामिल हैं।
दूसरी गैंग थाना सरायमीर के अभियुक्त अतुल जायसवाल पुत्र स्व0 रत्तीलाल जायसवाल निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष की है जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपमिश्रित शराब का भण्डारण कर उनपर अवैध रैपर लगाकर बिक्री करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 180” होगा। जिसके *lसदस्य कुन्दन जायसवाल उर्फ विपुल जायसवाल पुत्र स्व0 रत्तीलाल जायसवाल निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ हैं।
वहीं थाना महराजगंज के अभियुक्त जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज उम्र करीब 35 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 181” होगा। इस गैंग के सदस्य
मंजूर पुत्र बिकानू निवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज, सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं0-01 कस्बा बिलरियागंज,
अनीश पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं0-01 कस्बा बिलरियागंज, सलमान पुत्र मुस्तमा निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं0-01 कस्बा बिलरियागंज, और आतिफ उर्फ भूँवर पुत्र मकबूल निवासी उत्तर मोहल्ला खास बाजार कस्बा बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment