.

.
.

आजमगढ़: वृद्धा ने छोटे बेटे को पुलिस से अगवा कराने का बड़ी बहू पर लगाया आरोप...


पुलिस से जांच कर बीमार चल रहे छोटे बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की, संपत्ति विवाद का है मामला

आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के शिब्ली कॉलेज के सामने पहाड़पुर में अपने दामाद प्रोफेसर सलमान अंसारी के आवास पर बुजुर्ग महिला शाहिदा खातून पत्नी स्वर्गीय नसीम मोहम्मद (ईस्टर्न डिस्ट्रीब्यूटर्स एजेंसी) ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर अपनी बड़ी बहू पर अपने छोटे बेटे का पुलिस से अपहरण करवाने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग शाहिदा खातून के अनुसार बड़ी बहू शबाना परवीन से उनका प्रॉपर्टी का विवाद है। जिसको लेकर शबाना ने पुलिस को अपने साजिश में मिलाया है। शाहिदा खातून के अनुसार उनका छोटा पुत्र जैद गंभीर हालत में मुंबई में कई महीनों से है। वही उसका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां से निकलने के बाद भी वहीं घर पर उसका गंभीर हालत में उपचार जारी है। इसके बाद भी साजिश के तहत पुलिस से उसका अपहरण करवा लिया गया है। जबकि वह 3 दिन से अपने पुत्र से बात करने का प्रयास कर रही थी लेकिन अब उसके पास किसी ने मैसेज भेजा कि पुलिस उसको लेकर लखनऊ आ गई है सवाल उठाया की पुत्र जैद के नाक में पाइप लगी है और दवा चल रही है तो वह कैसे मुंबई से लखनऊ ले आया गया। दावा किया कि अभी भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। शाहिदा खातून ने शासन और पुलिस प्रशासन से अभिलंब मामले को संज्ञान में लेते हुए जैद को छोड़ने की गुहार लगाई।
शाहिदा खातून ने बताया कि बड़ी बहू शबाना परवीन निवासी पहाड़पुर कोतवाली आजमगढ़ और बहू के दामाद खालिद नजीर निवासी हंसवर जिला अंबेडकरनगर के खिलाफ 26 जून 2023 को आजमगढ़ शहर कोतवाली में उनके छोटे बेटे जैद को जान से मारने की कोशिश के तहत धारा 307, 328 व 420 का मुकदमा दर्ज कराया है। बुजुर्ग महिला ने रो रो कर आरोप लगाया कि 26 जून 2022 को शबाना परवीन और उसके दामाद खालिद नजीर ने जैद को पानी की बोतल में जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की कोशिश की जिसका इलाज इस समय मुंबई में चल रहा था। वृद्धा ने आरोप लगाया है कि अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे पर दबाव बनाने के लिए शबाना परवीन ने छोटे बेटे का पुलिस से अपहरण करवाया। उन्होंने पुलिस से बीमार जैद को रिहा करने की मांग की। उन्होंने आशंका जाहिर की कि पुलिस की आड़ में छोटे बेटे जैद का बदमाश भी अपहरण कर सकते हैं इसलिए पुलिस मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment