प्रभात फेरी व ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग
आजादी का महत्व समझ उसकी कीमत चुकाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए - अशोक श्रीवास्तव, प्रबंधक
आजमगढ़ : दिनांक 15 /08/2023 को ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ में 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया और इसके बाद प्रभात फेरी में बच्चे तथा अध्यापक रोहुआ बाजार तक गए । इस अवसर पर देश भक्ति के रंगों वाले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना अधिकारी अखिलेश तिवारी ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती को माल्यार्पण करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में बताया कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षक का बड़ा ही महत्व होता है। शिक्षक विद्यार्थी रूपी कोरे कागज को किताब की शक्ल देते हैं । श्री तिवारी ने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में विद्यार्थी के परिवार का उचित माहौल भी आवश्यक होता है । स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में देश के महान सपूतों को नमन करते हुए कहा कि पिंजरे में बंद पक्षी को भी आजादी पसंद है अतः आजादी के महत्व को समझते हुए हमें उसकी कीमत चुकाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ।इस अवसर पर बच्चों ने अनेकों मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में कुछ कर गुजरने की क्षमता साफ दिख रही थी। आए हुए अतिथियों के स्वागत करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य के के सरन जी ने कहा की इतिहास के पन्नों को याद करके वर्तमान को सुदृढ़ किया जा सकता है । अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य दुर्गेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment