अपनी ही सीट नहीं बचा पायें हैं और आजमगढ़ में आये हैं भाजपा को दोबारा जिताने को
मुख्यमंत्री के बगल में एक कुर्सी लगवाने की हैसियत नहीं-अशोक यादव
आजमगढ़। जनपद दौरे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य द्वारा सपा पर किये गये राजनीतिक कटाक्ष का जवाब देते हुए सपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आए थे आजमगढ़ की लोकसभा की कुर्सी पर भाजपा को दोबारा जिताने के लिए। वह एक ऐसे नेता हैं जो सिराथू विधानसभा में अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए, जिनकी मुख्यमंत्री के बगल में एक कुर्सी लगवाने की हैसियत नहीं है, वह स्टूल पर बैठते हैं। वे आजमगढ़ की कुर्सी की क्या बात करेंगे? समीकरण के आधार पर पिछला लोकसभा चुनाव भाजपा यहां से जीत गई लेकिन भविष्य में आजमगढ़ की धरती पर कभी भाजपा का कमल नहीं खिलेगा। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के साथ-साथ देश के 543 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हराने का और इंडिया गठबंधन को विजय बनाने का जनता मन बना चुकी है, क्योंकि जनता भाजपा द्वारा मणिपुर की तरह पूरे देश में कीचड़ फैलाने के मंसूबे को समझ चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment