.

.
.

आजमगढ़: फ्रॉड कर बैंक खाते से निकाले 04 लाख ₹ पुलिस ने वापस कराया


साइबर थाना पुलिस को मिली सफलता,पीड़ित ने जताया आभार

धोखाधड़ी कर UPI के माध्यम से बैंक खाते से निकाले गये 04 लाख रूपये साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते में कराया वापस
वादिनी उषा देवी निवासी तेजापुर थाना अतरौलिया ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र में सूचना दिया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे यूनियन बैंक खाते से UPI के माध्यम से बिना मेरी जानकारी के 04 लाख रूपये निकाल लिया है। मै गरीब महिला हूँ, कृपया मेरी मदद कर पैसे वापस दिलाने की कृपा करे।
शिकायतकर्ता के सूचना पर तत्काल प्रो० त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ के पयर्वेक्षण में एंव अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा बैंक/मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर साइबर अपराधी के ई-वॉलेट/बैंक खातो को ट्रेस करते हुए वादिनी श्रीमती उषा देवी के यूनियन बैंक खाते से निकले हुए 04 लाख रुपये वापस कराया गया। शिकायतकर्ता द्वारा साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं आभार जताया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment