.

.
.

आजमगढ़: शहर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का हुआ शुभारंभ


हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक और गायनिक विभाग की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं

आजमगढ़: 23 जुलाई - आजमगढ़ शहर के बलरामपुर क्षेत्र स्थित पीएसी तिराहा के निकट जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का शुभारंभ आज राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने किया। इस हॉस्पिटल में फिलहाल ऑर्थोपेडिक,और गायनिक विभाग की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी । इसके अलावा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श व वह कुछ जांच भी होगी । इसमें जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त निदेशक ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर नदीम अहमद जहां घुटने और हड्डी से जुड़ी बीमारियों का इलाज करेंगे वहीं गायनिक की डॉक्टर नईमा आफरीन स्त्री रोग से जुड़ी बीमारी का इलाज करेंगी । जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नदीम अहमद और मयंक गुप्ता है । इस हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डा० नदीम ने बताया की अस्थि रोग, घुटने, कूल्हे का आधुनिक तकनीक से प्रत्यारोपण, लिगामेंट की दूरबीन विधि से ऑपरेशन, डिस्क व रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन व इससे जुड़ी तमाम बीमारियों का इलाज आसानी से होगा । वही स्त्री रोगों के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० नायमा आफरीन हाई रिस्क प्रेगनेंसी, कॉम्प्लिकेटेड प्रेगनेंसी, बांझपन का इलाज दूरबीन द्वारा व ट्यूमर का ऑपरेशन, अनियमित माहवारी, उल्टे बच्चे की नार्मल डिलिवरी, कठिन परिस्थितिजन्य नार्मल डिलिवरी से संबंधित मर्ज का इलाज करेंगे इसके अलावा,इलेक्ट्रॉनिक फीटल मानीटरिंग व सारी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी । साथ ही चिकित्सालय में महीने अंतिम रविवार को निःशुल्क परामर्श व शुगर व ईसीजी की जांच की जाएगी । इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्रतिनिधि राजेश भगत, भाजपा नेता विनीत सिंह रीशू, शहर के सभी संभ्रांत डाक्टर संतोष गुप्ता, डॉ पवन विश्वकर्मा, डाक्टर आर एस एस यादव ओम प्रकाश गुप्ता डाक्टर पारिजात बरनवाल डाक्टर शकील डाक्टर जाहिद के अलावा श्याम सुंदर गुप्ता, धरवीर चौहान ,बबलू जयसवाल, योगेन्द्र यादव, बबलू सिंह, अशोक राय, प्रदीप गुप्ता ,घनश्याम पटेल, अश्वनी सिंह, अरूण चौरसिया, विनोद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा, मनोज ओझा ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव , शैलेंद्र अग्रवाल, अनवर खान ,प्रत्युश डालमिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment