आजमगढ़: जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के झींशूपर गांव में फंदे पर लटकता हुआ विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका खुशबू पत्नी रिंकू की उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। उसके दो पुत्र हैं। पहला पुत्र राज उम्र दस वर्ष और दूसरा पुत्र युवराज उम्र पांच वर्ष है। घटना की सूचना जब उसके माता पिता को हुई तो वह मृतका के गांव झीसूपुर पहुंचे। बता दें कि मृतक का मायका ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना हंसवर जिला अंबेडकर नगर है। मायके वालों का आरोप है कि खुशबू के परिजनों ने ही उसकी हत्या की है। फिलहाल मामले की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतका की मां का कहना है कि पिछले कई दिनों से उसके परिवार वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। बीते दिनों विवाद हुआ था तो उसने डायल 112 की टीम को भी सूचना दिया था। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने दबाव बनाकर जबरन सुलह करवा लिया था। वहीं थानाध्यक्ष पर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment