रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ का संयुक्त पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ
आज़मगढ़: रोटरी क्लब ऑफ आजमगढ़ व इनरव्हील क्लब आज़मगढ़ का संयुक्त पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार की देरशाम रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ड्रिस्ट्रिक्ट गर्वनर परितोष बजाज को आशीष गोयल, सुन्दरम अग्रवाल, अमितलता सिंह, मंजू अग्रवाल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इसके बाद संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रगान व इनरव्हील क्लब प्रार्थना के साथ समारोह का आगाज किया गया। जिसमे रोटरी क्लब के 2022-23 के अध्यक्ष रहे सुन्दरम अग्रवाल ने 2023-24 सत्र के प्रेसिडेंट आशीष गोयल को कॉलर पहनाया तो वहीं इनरव्हील क्लब आजमगढ़ की 2022-23 की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने वर्तमान 2023-24 सत्र की नवनियुक्त अध्यक्ष अमितलता सिंह को कॉलर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि ड्रिस्ट्रिक्ट गर्वनर परितोष बजाज ने कहा कि सच्ची मानव सेवा ही हमारा लक्ष्य है, उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया कि विश्व की सबसे बड़ी कंपनी में भी यह व्यवस्था नहीं है कि जिस तरह से इनरव्हील व रोटरी के अध्यक्ष हर वर्ष बदलते रहते है। आज हमारा क्लब 120 देशों में है यही हमारी उपलब्धि हैं, नए पदाधिकारी संगठन को और विस्तृत करते हुए समाजसेवा की मिसाल पेश करेंगे। रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब को ऊचाईयां पर लेकर जाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, इसके बाद कार्यकारी की घोषणा किया गया। सचिव अमरनाथ ने कहा कि नशा मुक्त उन्मूलन, रोटरी प्रचार-प्रसार, पौधारोपण आदि कार्य किए जाएंगे। वहीं नवनियुक्त इनरव्हील क्लब आजमगढ़ की अध्यक्ष अमितलता सिंह ने कहा कि तुम्हारे हौसले अधूरे है, यहां तो सिर्फ थोड़ा है अभी आसमान बाकी है। इनरव्हील क्लब की महिलाएं आज अपने दम पर सामाजिकता की अलख जगा रही है, इस सेवा भाव को पूरे वर्ष जारी रखते हुए इनरव्हील क्लब को ऊचांइयों के शिखर तक पहुंचाना है। सेक्रटरी प्रिया अग्रवाल ने आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इनरव्हील क्लब नई टीम में कोषाध्यक्ष वन्दना सिंह, आईएसओ रूचि अग्रवाल, पुष्पा श्रीवास्तव इडिटर, गिरिजा यादव, को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। इसके दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारियो के साथ साथ गोल्डन फार्च्यून होटल के रॉबिन को सम्मानित किया तो वहीं दो बच्चियों को रोटरी क्लब द्वारा साइकिल भी प्रदान किया गया। नए सदस्य अतुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल को पिन और प्रमाण पत्र देकर रोटरी परिवार में शामिल कराया गया। अन्य वक्ताओं में पूर्व रोटरी अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अतुल अग्रवाल आदि शामिल रहे। समारोह में रोटरी व इनरव्हील क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। संचालन सुधीर अग्रवाल ने किया। समारोह में चन्दन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतीश अग्रवाल इन्दु, अमिता अग्रवाल, रीता अग्रवाल, लाजो अग्रवाल, अलका सिंह, अनीता खंडेलिया, अन्नूपर्णा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, वंदना सिंह, पुष्पा, वन्दना सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment