आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमारी स्थित गांव के दक्षिण लठिया नामक पोखरे में शुक्रवार को करीब 11.00 बजे एक 19 वर्षीय युवती की लाश उतराई हुई मिली। सीवान में काम रहे लोगों की नजर जब लाश पर पड़ी तो उन लोगों ने गांव के चौकीदार को इसकी सूचना दी। चौकीदार द्वारा घटना के बावत स्थानीय थाने को अवगत कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त आरती उम्र 19 पुत्री प्रह्लाद के रूप में की गई। वह बीए की छात्रा थी। उसके गले में एक प्लास्टिक की मोटी रस्सी बंधी हुई मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता प्रह्लाद पुत्र दीपचंद राम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री गुरुवार की रात्रि करीब दस बजे किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। जिस पर उसने उसको डांटा था, रात में जब पूरा परिवार शो गया तो वह घर से लापता हो गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment